पानी, सड़क के खिलाफ लोग उतरे सड़क पर
1 min read
(धनबाद)
पानी, सड़क के खिलाफ लोग उतरे सड़क पर……।
धनबाद -शहर में पानी, सड़क के खिलाफ जनता अब गोलबंद होने लगी है ।वार्ड नंबर 25 तेलीपाड़ा के निवासियों ने विरोध के बैनर बीच सडक पर लटका कर सांसद विधायक पार्षद को गांव मे घुसना वर्जित कर दिया है ।पानी सड़क नहीं तो सांसद, विधायक का प्रवेश बंद का नारा भी ग्रामीणों ने लगाये।दरसल पिछले आठ महीनो से धनबाद तेलीपाड़ा के लोग पानी की समस्या से परेशान है जिसे लेकर जिले को तो छोड दिजीयें मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री तक गुहार लगा चुके है ।यदी पानी आती भी है तो महज कुछ एक बोतल ही लोग भर पाते है लोगो ने घरों मे बर्तनों की जगह पत्तल ओर डिसपोजल गिलास का युज करना शुरु कर दिया है
ऐसे मे सरकार की चोबीसो घण्टे बिजली पानी देने के वायदे कहीं न कहीं मु चिढाती नजर आ रही है ।ग्रामीण सिधे तौर पर सिसटम मे बैठे अधिकारियों को दोसी ठहरा रहें है ।जैसाकि कल मुख्यमंत्री के कई कार्यक्रम धनबाद मे होने है और उससे पहले ग्रामीणों का इस तरह खुला विरोध सरकार के कथनी और करनी का फर्क जरुर दर्सा रहा है।NEWSTODAYJHARKHAND.COM