पानी, सड़क और बिजली की समस्या को लेकर उपायुक्त से मिले विधायक राज सिन्हा
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
धनबाद।
धनबाद,विधायक धनबाद राज सिन्हा ने पानी, सड़क और बिजली की समस्या को लेकर उपायुक्त से की मुलाकात।
मौके पर उपायुक्त ने पी०डब्लू०डी० और पी०एच०ई०डी० के कार्यपालक अभियंता एवं बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता को बुलाकर ।
अविलम्ब पानी, सड़क और बिजली की समस्या को दूर करने की बात कही।
श्रमिक चौक से बैंक मोड़ तक और रणधीर वर्मा चौक से सरायढेला तक जगह जगह गड्ढे बन गए हैं लेकिन पथ निर्माण विभाग को यह दिखाई नही दे रहा है।
तीनों विभाग एक दूजे पर दोषारोपण करते दिखे। उपायुक्त ने कहा कि तीनों विभाग आपस मे समन्वय बना कर काम करें ताकि आम जनता को समस्या का सामना ना करना पड़े।
उपायुक्त ने कहा कि सीघ्र ही समस्या का समाधान होगा।
विधायक राज सिन्हा ने कहा कि पानी के मुद्दे पर जनता त्राहि त्राहि कर रही है। गर्मी में अगर यही हालत रही तो माननीय मुख्यमंत्री से विभाग की निष्क्रियता को लेकर बात करूंगा।
इस अवसर में जिला महामंत्री संजय झा, विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नरेंद्र त्रिवेदी, रवि सिन्हा एवं मुकेश सिन्हा मौजूद थे।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे,newstodayjharkhand.com watsaap9386192053