पानी रोको,पौधौ रोपो अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित विधायक रामचंद्र सिंह और प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने किया वृक्षा रोपण…..
1 min read
रहेगी हरियाली तो आएगी खुशहाली…..पर्यावरण संरक्षण से जीवन होगा संरक्षित….प्रत्येक व्यक्ति से पर्यावरण संरक्षित करने के लिए पौधा लगाने की अपील
NEWSTODAYJ (रवि कुमार गुप्ता)बरवाडीह:-पानी रोको,पौधा रोपो कार्यक्रम के तहत वृक्षा रोपण कार्यक्रम बरवाडीह प्रखण्ड के केड पंचायत के रबदी ग्राम मे आयोजित की गई। कार्यक्रम में मनिका विधानसभा के विधायक रामचंद्र सिंह,प्रखण्ड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार,बीपीओ कमलेश कुमार सिंह ने वृक्षारोपण कर कार्यक्रम की शुरूआत की।विधायक ने कहा कि पर्यावरण के बिना मानव जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है।
उन्होंने कहा कि प्रकृति ने हमें सबकुछ दिया है तो हमारा भी कर्तब्य बनता है कि हम भी उसे संरक्षित रखें। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने कहा हरियाली से ही जीवन में खुशहाली आ सकती है। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए एक पौधा लगाने की अपील की साथ ही साथ उन्होंने कहा पर्यावरण संरक्षण से ही जीवन संरक्षित हो सकता है। प्रकृति हमें सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त संसाधन प्रदान करती है न कि लालच पूरा करने के लिए।
ये भी पढ़े…
मास्क की अनिवार्यता और सोशल डिस्टेंस के पालन कराने को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
उन्होंने कहा कि कुछ स्वार्थी लोग व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए प्रकृति से छेड़छाड़ कर रहे है जो जीवन को संकट में डाल सकता है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधा लगाने की अपील की। बीपीओ कमलेश कुमार सिंह ने भी पर्यावरण संरक्षण को लेकर अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए पौधा लगाने की अपील की।वही मौके मुखिया बिनेश्वर उराँव, जेई संजय कुमार, बीसीओ अनुजसरणं रोजगार सेवक मनीष कुमार , बिजय कुमार(पप्पू) मौजूद रहेl