पानी मे तैरता हुआ मिला युवती का शव
1 min read
न्यूज टुडे
धनबाद। पुलिस ने शहर के पंचेत डैम से पानी में तैरते हुए एक युवती के शव को बरामद किया है। शव के मिलने की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई और देखते-देखते घटनास्थल पर भीड़ जमा गई। हालांकि शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।
जानकारी के मुताबिक जब युवती के शव को ग्रामीणों ने डैम में तैरते हुए देखा तो लोग देखकर सन्न रह गए। देखते ही देखते पूरे इलाके में सनसनी फैल गई, कि आखिर यह शव किसका है। बाद में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव वालों की मदद से शव को पानी से बाहर निकला।
नहीं हो पाई शव की पहचान
पुलिस के मुताबिक युवती की उम्र लगभग 21-22 वर्ष हो सकती है। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है। पोस्टमॉर्टम के बाद ही पता चल पाएगा कि युवती पानी में डूबने से मरी है या फिर मरने के बाद शव को ठिकाने लगाया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
न्यूज टुडे झारखंड रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे आप है ईमेल भी कर सकते है& newstodayjharkhand@gmail.com