थोड़ी सी बारिश ने लोगों का किया जीना मुहाल
1 min read
धनबाद।
थोड़ी सी बारिश ने लोगों का किया जीना मुहाल।
भूली। दो दिनों से लगातार हो रही रिमझिम बारिश नगर निगम की पोल खोल रही है। विकास का दावा करने वाले नगर निगम की हकीकत बारिश के पानी में धुलती नज़र आ रही है। गौरतलब है कि भूली के पंचवटी नगर में पीसीसी सड़क पर पानी जमा हो जाने के कारण लोगों को आने जाने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । वहीं बता दें कि प्रतेक वर्ष बरसात में बारिश के पानी का जमाव हो जाता है जिससे पंचवटी नगर के बच्चों को स्कूल आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोगों को काम पर जाने में और महिलाओं को भी मंदिर जाने में काफी मशक्कत करना पड़ता है। यहां कोई नाली नहीं रहने के कारण पानी का निकासी नहीं हो पाता है। पंचवटी नगर के लोगों ने इस समस्या से वार्ड पार्षद प्रतीनिधि अशोक यादव को भी अवगत कराया था। मगर प्रतिनिधि के तरफ से इस दिशा मे कोई पहल नहीं दिखी। वहीं स्थानीय निवासी सूरज केशरी ने कहा कि
पानी से परेसानी हर बरसात में होती है जिससे लोगों को बहुत परेशानी हो रही है। बच्चे स्कूल जाते हैं तो जूता भींग जाता है जिससे बच्चे स्कूल भी नहीं जा पाते हैं। और यहां की महिलाओं को भी घूम कर दूसरे रास्ते से पूजा करने जाना पड़ता है और रात में भी साँप बिच्छू का डर बना रहता है।