
इस्लामाबाद।
पाक ने कहा- भारत ने अगर पीओके पर हमला किया तो बदल जाएगा उप-महाद्वीप का नक्शा। पढ़ें पूरी खबर……..
इस्लामाबाद। भारत ने अगर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर हमला किया तो उप-महाद्वीप का नक्शा बदल जाएगा। यह कहना है पाकिस्तान का। बताते चलें कि भारत के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) पर बयान से पाकिस्तान भयभीत हो गया है। वहीं पाकिस्तान के रेलमंत्री शेख रशीद अहमद ने भारत को गीदड़भभकी देकर डराया है कि अगर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) पर हमला किया गया तो पूरे उप-महाद्वीप का नक्शा बदल जाएगा। उन्होंने कहा कि अब पहले जैसी स्थिति नहीं रह गयी है। पाकिस्तान डरनेवाला नहीं है और पाकिस्तान इतना बड़ा देश है कि अगर उस पर हमला किया गया तो पूरे उपमहाद्वीप का नक्शा बदल जाएगा। उन्होंने यह चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पीओके पर हमला हुआ तो यह भारत और पाकिस्तान के बीच की लड़ाई नहीं रह जाएगी। इसकी जद में पूरा उपमहाद्वीप आ जाएगा। वहीं आपको बताते चलें कि गत दिनों भारत के संसद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि पूरा कश्मीर हमारा है और पीओके व अक्साई चिन इसका हिस्सा है। इसके बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी ऐसी ही बात कही थी। इन दोनोंके बयान के बाद से ही पाकिस्तानी डरा हुआ है और पाकिस्तान के नेता भड़काऊ बयान दे रहे हैं।