पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से गूंज उठा कसमार
1 min read
(बोकारो)
पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से गूंज उठा कसमार…..!
बोकारो न्यूज़ डेस्क बबलू कुमार !
कसमार:-शुक्रवार को शाम 5:00 बजे कसमार प्रखंड के युवाओं द्वारा शहीदों के शहादत ,और आतंकवादी हमले के अंजाम की मांग को लेकर एवं शहीदों की आत्मा की शांति हेतु कसमार +2 स्कुल से धधकिया चौक तक कैंडल मार्च पंकज जायसवाल और सूरज साव के नेतृव में निकाला गया जिसका….! आयोजन शुभम झा ने किया।
कसमार तीन कोनिया चौक पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला दहन भी किया गया और भारत माता की जय,वंदे मातरम,पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये गए…..!
मुख्य रूप से शत्रुघ्न मिश्रा,राहुल स्वर्णकार,विष्णु जायसवाल,मिथलेश महतो,राहुल मिश्रा,प्रतिक जायसवाल,केशव,रजत,अरविन्द,भारवि मुकुल,मनीष,प्रियांशु,नंदन,सोनू सहित कई अन्य युवा उपस्थित हुए…….!!
बोकारो: शहीद जवानों के शहादत में कैडल मार्च निकाला……!
फुसरो:-जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले मे जैश ए मोहम्मद के आंतकियो द्वारा सीआरपीएफ के शहीद जवानो के शहादत में विभिन्न संगठनो ने कैंड़ल मार्च निकला। यह कैंड़ल मार्च पुराना बिड़ीओ आँफिस से फुसरो बाजार होते हुए बैंक मोड़ फुसरो तक पहुंची। इस कैंडल मार्च में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, हिन्दु कल्याण मंच, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ आदि संगठनो सहित क्षेत्र के आमजनो ने भी अपनी भागीदारी निभाई। वही नया रोड फुसरो में….!वार्ड पार्षद अनिता कुमारी के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकालकर बाजार पहुँचा। इस मौके पर रमेश स्वर्णकार, युवा व्यवसाय संघ अध्यक्ष आर उनेश, ओम प्रकाश राजा, राधा देवी, जितेन्द्र विश्वकर्मा, भाजपा के शिवलाल रविदास, भरत कुमार बर्मा, भाई प्रमोद सिंह, रामु दिगार, संतोष दिगार, जितेंद्र सिंह, सुशांत राईका, पप्पू वर्णवाल, धीरज पांडेय, पंकज पांडेय, उदय सिंह, ओम सिंह, सत्यम मिश्रा, शौरभ कुमार सिन्हा, जितेन कुमार, करन कुमार, सुमन कुमारी, विद्या चंद्रवंशी, नीपू कुमारी, लक्ष्मी विश्वकर्मा सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे……!