पाकिस्तान ने किया क्रूज मिसाइल ‘राड-2’ का सफल परीक्षण, परमाणु शक्ति से है लैस
1 min read
पाकिस्तान ने किया क्रूज मिसाइल ‘राड-2′ का सफल परीक्षण, परमाणु शक्ति से है लैस
NEWS TODAY –भारत ने जब से जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल-370 हटाया हैं तब से पाकिस्तान LOC पर लगातार फायरिंग कर रहा हैं lभारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है.पाकिस्तान इस डर में भी हैं कि भारत कभी भी उस पर हमला कर सकता हैं l इसलिए पाकिस्तान लगातार अपनी सेना कि शक्ति बढ़ने कि और ध्यान दे रह हैं l इसी बीच अब खबर आ रही है कि पाकिस्तान ने 600 किलोमीटर की दूरी तक सटीक हमला करने वाली क्रूज मिसाइल ‘राड-2’ का सफल परीक्षण किया है. बताया जाता है कि यह मिसाइल परमाणु शक्ति से भी लैस है.
ये भी पढ़े-भूली में एक 30 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली