पाकिस्तान द्वारा लगातार बमबारी के खिलाफ अफगानिस्तान पहुंचा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद। पढ़ें पूरी खबर…….
1 min read
काबुल।
पाकिस्तान द्वारा लगातार बमबारी के खिलाफ अफगानिस्तान पहुंचा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद। पढ़ें पूरी खबर…….
काबुल। पाकिस्तान द्वारा किये जा रहे लगातार बमबारी के खिलाफ अफगानिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अपील की है। बताते चलें कि पाकिस्तान को एक और झटका देते हुए अफगानिस्तान ने पाकिस्तानी सीमा की ओर से जारी लगातार बमबारी के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अपील की है। इस शिकायत में अफगानिस्तान द्वारा कहा गया है कि कई सारे द्विपक्षीय प्रयासों के बावजूद, पाकिस्तानी सेना बार-बार अफगान क्षेत्र में घुसने का प्रयास कर रही है। अफगानिस्तान ने अपनी शिकायत में कहा है कि पाकिस्तान सेना की ओर से किए गए ऐसे ही उल्लंघन में 19 और 20 अगस्त को 200 रॉकेट अफगानिस्तान में दागे थे।
इसमें कहा गया है कि इन हमलों में अफगानिस्तान में घरों को नुकसान हुआ है और स्थानीय जनता को दूसरी जगहों पर भेजा गया है।