पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान ने अपने साथी खिलाड़ियों को दी चेतावनी, अच्छा प्रदर्शन करें नहीं तो और अपमान झेलना पड़ेगा। पढ़ें पूरी खबर……
1 min read
मैनचेस्टर।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान ने अपने साथी खिलाड़ियों को दी चेतावनी, अच्छा प्रदर्शन करें नहीं तो और अपमान झेलना पड़ेगा। पढ़ें पूरी खबर……
मैनचेस्टर। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने अपने साथी खिलाड़ियों को आगाह किया है कि अगर वे विश्व कप क्रिकेट के बचे हुए मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो उन्हें स्वदेश लौटकर और भी ज्यादा अपमान झेलने को तैयार रहना चाहिये।
भारत से विश्व कप मैच में 89 रन से करारी हार झेलने के बाद से ही पाकिस्तानी क्रिकेटरों को प्रशंसकों और पूर्व खिलाड़ियों की आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है। यहां तक कि खिलाड़ियों को कहना पड़ रहा है कि उनके परिवारों को निशाना न बनाया जाए।
सरफराज ने कहा कि अगर यही प्रदर्शन जारी रहा तो पाक में उन्हें लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ेगा। सरफराज ने यहां तक कहा , ‘यदि कोई सोचता है कि मैं घर लौट जाऊंगा तो वह गलत है। कुछ भी हो सकता है इसलिए मैं अकेला ही घर नहीं जाऊंगा।’
उन्होंने टीम से कहा, ‘खराब प्रदर्शन को भुलाकर बाकी चार मैचों में अच्छा खेलने के लिए प्रयास करें।’