
पाकिस्तानी मीडिया में CM योगी पाक PM इमरान से बेहतर
NEWSTODAYJ लखनऊ – कोरोना महामारी से जंग में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काम की तारीफ़ न सिर्फ देश भर में हो रही है, बल्कि अब तो पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की मीडिया भी उनकी मुरीद हो गई है. इतना ही नहीं योगी सरकार को इमरान सरकार से बेहतर भी बताया गया है. पाकिस्तान के चर्चित अखबार द डॉन के संपादक फ़हद हुसैन कोरोना के दौरान योगी द्वारा उठाए गए कदमों की तारीफ करते हुए ट्वीट किया है.
फ़हद हुसैन ने ट्वीट में योगी आदित्यनाथ और पाकिस्तान की इमरान सरकार की तुलना करते हुए यूपी की योगी सरकार को बेहतर बताया है. उन्होंने लिखा, ‘सावधानी से इस ग्राफ को देखें. यह पाकिस्तान में कोरोना से मृत्यु दर और भारतीय राज्य यूपी को दर्शाता है. दोनों की जनसंख्या पाकिस्तान के बराबर ही है. उत्तर प्रदेश के मुकाबले पाकिस्तान कम घनत्व, लेकिन ज्यादा जीडीपी वाला देश है. यूपी ने कड़ाई से लॉकडाउन का पालन कराया, लेकिन पाकिस्तान में यह नहीं हो सका. जिसका नतीजा है कि यहां संक्रमण और मौतों की दर ज्यादा है, जबकि उत्तर प्रदेश में कम हैl
उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की आबादी जहां 208 मिलियन (20.80 करोड़) है, वहीं उत्तर प्रदेश की 225 मिलियन (22.50 करोड़) है. लेकिन, पाकिस्तान के मुकाबले उत्तर प्रदेश में मौतों की दर काफी कम हैl गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में अभी तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 10261 है, जबकि पाकिस्तान में 98943 लोग इस वैश्विक महामारी से संक्रमित हैं. इस वायरस के संक्रमण से पाकिस्तान में मरने वालों की संख्या 2002 है, जबकि उत्तर प्रदेश में अभी तक 275 लोगों की जान गई हैl
ये भी पढ़े…
8 जून से प्रतिदिन शाम 6 बजे से रात्रि के 7 बजे तक शक्ति मंदिर में कोरोना से लड़ने की दी जाएगी दवा