पांच माह पुर्व अपहरित बच्चे का नहीं मिला सुराग:परिजन पुलिस की कार्यशैली पर उठा रहें हैं सवाल
1 min read
(अमरपुर)
पांच माह पुर्व अपहरित बच्चे का नहीं मिला सुराग:परिजन पुलिस की कार्यशैली पर उठा रहें हैं सवाल
न्युज प्रीतम सुमन अमरपुर
अमरपुर (निसं)अमरपुर थाने से महज पचास मीटर की दुरी पर स्थित एक मकान से पांच माह पुर्व पांच वर्षीय बालक मु टोपी का अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े अपहरण कर लिया था।मामले को लेकर अपहरित बच्चे का पिता गुड्डु मस्तान ने अमरपुर थाने में लिखित आवेदन देकर पुत्र की बरामदगी का गुहार लगाया था।पांच माह बीत जाने के बाद भी पुलिस अपहरित बच्चे का पता लगाने में नाकाम रही है जिस कारण अपहरित बच्चे के परिजन किसी अनहोनी से भयभीत व आशंकित हैं।बताते चलें विगत दो दिसम्बर की संध्या करीब पांच बजे गुड्डु मस्तान का पुत्र मु टोपी घर के बाहर खेल रहा था तभी दो बाईक सवार व्यक्ती ने खेल रहे मासुम को बाईक पर बैठाकर फरार हो गये।वहीं अपहरित बच्चे की मां चुन्नी खातुन ने रोते हुए कहती हैं कि अगर प्रशासन सख्ती से मेरे पुत्र की तलास करते तो शायद आज तक मेरा पुत्र मेरे पास होता।हालांकि अमरपुर पुलिस ने अपहरित बच्चे की दस वर्षीय बहन बिजली की मदद से एक्सपर्ट के द्वारा अपहरण कर्ता का स्कैच बनवा कर संभावित जगहों पर
चिपकाकर अपहरण कर्ता का सुराग लगाने का अथक प्रयास कर रहे हैं लेकिन आज तक अपहरण कर्ता का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।वहीं पुलिस की कार्यशैली पर आम लोग सवाल उठा रहें हैं ।NEWSTODAYJHARKHAND.COM