पहाड़िया बटालियन के पहले बैच का पासिंग आउट परेड संपन्न। 445 ने रंगरूट देश सेवा को समर्पित । 111 महिला जवान भी शामिल
1 min read
धनबाद।
धनबाद समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे छोटे खान.9386192053………
पहाड़िया बटालियन के पहले बैच का पासिंग आउट परेड संपन्न। 445 ने रंगरूट देश सेवा को समर्पित । 111 महिला जवान भी शामिल…..
(गोविंदपुर )पहाड़िया बटालियन के पहले बैच का पासिंग आउट परेड संपन्न। 445 ने रंगरूट देश सेवा को समर्पित । 111 महिला जवान भी शामिल।
धनबाद के गोविंदपुर में अवस्थित JAP-3 मैदान में आज इंडियन स्पेशल रिजर्व बटालियन यानी कि पहाड़ा पहाड़िया बटालियन के पहले बैच की पासिंग आउट परेड आयोजित हुई। जिस में शिरकत करने के लिए जैप एडीजी रेजी डुंगडुंग धनबाद पहुंचे….
और उन्होंने पासिंग आउट परेड की सलामी ली साथी। प्रशिक्षण में बेहतर अनुशासन और सूझबूझ का परिचय देने वाले प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया। आज के पासिंग आउट परेड में कुल 445 नए प्रशिक्षित जवानों को देश सेवा में समर्पित किया गया जिसमें 111 महिला जवान शामिल थीं।

मौके पर ADG रेजी डुंगडुंग ने कहा कि पहाड़ी और जंगली क्षेत्रों में रहने वाले युवाओं के विकास के लिए सरकार ने बेहतर कैरियर के रूप में इस बटालियन का गठन किया है। और जो लोग इस सेवा में आए हैं…
वे जब फिल्ड में काम करेंगे तो स्थानीय लोगों की भाषाओं को आसानी से समझ पाएंगे ऐसे में आम लोगों और पुलिस के बीच में जो खाई बनाने की कोशिश की जाती है उस में कमी आएगी।
आमतौर पर जो शिकायतें आती है भाषा को नहीं समझ पाने के कारण वह भी खत्म होगी और इससे जंगली क्षेत्र और पहाड़िया क्षेत्र में युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने का भी मौका मिला है।
साथ ही उन्होंने जैप 3 में प्रशिक्षण पा रहे प्रशिक्षु आरक्षियों के लिए पेयजल की सुविधा को दुरुस्त करने के साथ-साथ 18 एकड़ नई जमीन पर चारदीवारी निर्माण के लिए प्रस्ताव मुख्यालय को भेजने की भी बात कही।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com.watsaap..9386192053