पहले दोस्ती की, फिर किया प्यार, फिर की शादी, फिर पहचानने से किया इंकार।
1 min read
गया।
पहले दोस्ती की, फिर किया प्यार, फिर की शादी, फिर पहचानने से किया इंकार।
गया। पहले दोस्ती फिर प्यार फिर शादी और फिर पहचानने से किया इनकार। जी हां यह घटना बिहार की है। घटना के अनुसार बताते चलें कि छपरा की हसीना खातून के साथ गया के एक युवक सागर कुमार ने पहले फोन पर दोस्ती की, फिर प्यार किया और इतना ही नहीं फिर शादी भी की। लेकिन बाद में सागर ने हसीना को पहचानने से ही इंकार कर दिया। वहीं हसीना के अनुसार शादी के बाद वे दोनों कुछ दिनों तक जालंधर में रहें भी लेकिन अचानक वह गया आ गया। इसके बाद वह सागर की खोज में गया आई। हसीना ने पहले तो पति सागर कुमार को मनाने की बहुत कोशिश की, लेकिन जब बात नहीं बनी तो अचानक उसके घर पर आ पहुंची। सागर के पहुंचने के बाद हसीना को सागर तो नहीं मिला, लेकिन उसने सागर के घरवालों को अपनी प्रेम कहानी बताई और ससुराल में ही रहने की इच्छा जताई। लेकिन सागर के घरवाले बात पर राजी नहीं हुए जिसके बाद हसीना ने सागर के घर के सामने ही धरना दे दिया है। उसका फैसला है कि जब तक सागर उसे स्वीकार नहीं कर लेता तब तक वह धरना पर से नहीं उठेगी।