पहली बार चैंपियन बना Yk स्टार एनपीएल क्रिकेट में
1 min read
(धनबाद)
पहली बार चैंपियन बना Yk स्टार एनपीएल क्रिकेट में,,,,,!
धनबाद:एनपीएल क्रिकेट यतीम खाना स्टार ने रमजान वारिर्स को 3 विकेट से हराकर एनपीएल फाइनल का खिताब अपने नाम किया। आईपीएल की तर्ज पर हो रहा था। एनपीएल प्रतियोगिता जो नया बाजार राजेन्द्र ग्रोउंड में आयोजित किया गया था। 16 दिन लंबे अंतराल तक ये टूर्नामेंट चला। फाइनल मुकाबले में मिस इंडिया रनरअप आइकॉन बन गई थी !लोग उनसे ऑटोग्राफ लेने के लिए टूट पड़े। टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने उतरी यतीम खाना टीम उनके कप्तान के फैसलों उनके गेंदबाजों ने सही साबित किया। रमजान वारिर्स की टीम महज 15 ओवर में 85 रन पर ढेर हो गई। रमजान वारिर्स की सुरुआत अच्छी हुई थी एक समय 9 ओवर में 72 रन था 2 विकेट पर था। रमजान वारिर्स की और से कप्तान रहीम 14 और खालिद ने 15 रन की पारी खेली। YK स्टार की और से गेंदबाजी में अजीम ने कमाल गेंदबाजी करते हुए 5 रन देकर 3 विकेट लिए। आमिर नदीम ने 2 विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी YK स्टार की टीम 7 विकेट पर 13.4 बॉल मैच जीत ली !
YK स्टार की और कप्तान अजीम ने नाबाद 28 रन की पारी खेली नियाजी ने 27 रन की पारी खेली। मैन ऑफ दी मैच अजीम को दिया गया।
कांग्रेस के युवा नेता वैभव सिन्हा ओर पहला कदम स्कूल की अध्यक्ष अनिता अग्रवाल नमिता परमार NTL न्यूज के CMD मोइन रेज़ा
और वासेपुर के समाज सेवी हाजी साहब मौजूद थे। पूरा स्टेडियम दर्शकों से भरा था।इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में एनपीएल कमेटी का मुख्य योगदान था।अफसर खान छोटू खान अब्दुर रहीम, सोहैल अख्तर, जावेद राइन, मसब, सबा करीम रिजवान रजा मुख्य रूप से थे।