पहला कदम में बच्चों को पेपर क्राफ्ट, डिस्पोजल कप से लैम्प बनाना सिखाया गया। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……
1 min read
धनबाद।
पहला कदम में बच्चों को पेपर क्राफ्ट, डिस्पोजल कप से लैम्प बनाना सिखाया गया। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……
धनबाद। जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों की स्कूल पहला कदम में समर कैम्प के 5 वें दिन आज बच्चों को पेपर क्राफ्ट , डिस्पोजल कप से लैम्प बनाना सिखाया गया । समर कैंप में बच्चों को डांस मस्ती के तहत पेपर डांस भी सिखाया गया। वहीं बच्चों के समर कैम्प में आज राम चंद्र मिशन के दीप्ति चावड़ा, अनन्या गुप्ता, ममता चावड़ा, उत्कर्ष जैन, मधु परमार एवं तन्वी चावड़ा शामिल हुये।
बताते चलें कि रामचंद्र मिशन हार्ट फुलनेस द्वारा आज बच्चों को तनाव मुक्ति का एक सरल और व्यवहारिक तरीका सिखाया गया, जिससे नकारात्मक ऊर्जा को सकारात्मक ऊर्जा में बदल सकते हैं जिससे कि दिव्यांग बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ सकती है। दिव्यांग बच्चे सोंच सकते हैं कि हम भी सब कर सकते हैं।
हम भी किसी से कम नहीं हैं। वहीं दीप्ति चौहान ने दिव्यांग बच्चों को रिलेक्सेशन की क्रिया करवाई। कार्यक्रम के दौरान उत्कर्ष जैन के द्वारा बहुत ही अच्छा भजन करवाया गया जिसका सन्देश था कि ये मत कहो खुदा से मेरी मुश्किले बड़ी है, उन मुश्किलो से कह दो मेरा खुदा बड़ा है, उक्त भजन दिव्यांग बच्चों के हौसलों की उड़ान को बढ़ाता है।
मिशन के द्वारा बच्चों के लिए एक शेयरिंग ड्राइंग कॉम्पिटिशन कराया गया जिसका उद्देश्य बच्चों मे *मै* की भावना को भुलाकर हम की भावना का विस्तार करना था। राम चंद्र मिशन के द्वारा आज बच्चों के बीच अल्पाहार तथा मिठाई बांटी गयी।
इस तरह समर कैम्प मे दिव्यांग बच्चों को मस्ती के साथ साथ आध्यात्मिक ज्ञान भी दिया जा रहा है, जो कि सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होगा । बच्चों ने बहुत ही उत्साह के साथ कैम्प के 5वें दिन का आनंद लिया। पूरा पहला कदम परिवार ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।