पशुपति नाथ सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के कीर्ति झा आजाद से 34 सौ वोट से आगे
1 min read
(धनबाद)
पशुपति नाथ सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के कीर्ति झा आजाद से 34 सौ वोट से आगे….!
धनबाद:- के बाजार समिति बरवाअड्डा में लोकसभा चुनाव का अंतिम कार्य पोस्टल बैलेट की खत्म होने के बाद अब तक दो राउंड की मतगणना हो चुकी है।दूसरे राउंड में भाजपा के पशुपति नाथ सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के कीर्ति झा आजाद से 34 सौ वोट से आगे चल रहे हैं।लेकिन अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नही की गई है।तगणना केंद्र पर भारी संख्या में सुरक्षा बलों जैप एवम पुलिस के जवानों की तैनाती की गयी है । डीसी ए दोड्डे ने बताया कि बिजली की परेशानी के कारण कुछ परेशानी शुरुआत में
हुई लेकिन अब सब कुछ सामान्य हो गया है ।विविपैट से मिलान अंतिम दौड़ में किया जाएगा।मतगणना का रिजल्ट देर शाम तक आ जायेगी।NEWSTODAYJHARKHAND.COM