NOMINATE-परशुराम सेना के जिला महामंत्री के रूप में किया गया मनोनीत.
1 min read
परशुराम सेना के जिला महामंत्री के रूप में किया गया मनोनीत
- लेदगाई निवासी भाजयुमो मंडल अध्यक्ष दीपक कु. तिवारी को जिला महामंत्री के रूप में मनोनीत
- दीपक तिवारी ने प्रदेशाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष को धन्यवाद दिया
NEWSTODAYJ (रवि कुमार गुप्ता) बरवाडीह:- परशुराम सेना के प्रदेशाध्यक्ष दिलीप तिवारी के द्वारा बरवाडीह प्रखण्ड के ग्राम लेदगाई निवासी भाजयुमो मंडल अध्यक्ष दीपक कु. तिवारी को जिला महामंत्री के रूप में मनोनीत किया गया है,
ये भी पढ़े-BUSINESS – चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल, सोने का भी भाव रिकॉर्डतोड़
वही परशुराम सेना के प्रदेशाध्यक्ष दिलीप तिवारी के ने कहा दीपक कु. तिवारी के अपने समाज एवं देश के प्रति सेवाभाव को देखते हुये जिला अध्यक्ष शुभम कुमार गिरी के सहमति से संगठन इन्हें जिला कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में मनोनीत करती हैं मुझे उम्मीद के साथ पूरी आशा है की देश एवं समाज के प्रति सेवाभावना के साथ निरंतर लगे रहेंगे।वही दीपक तिवारी ने कहा सबसे पहले प्रदेशाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष को तहेदिल से धन्यवाद जिन्होंने मुझे इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौपीं हैं। मैं भरोषा दिलाता हूं कि समाज के प्रगति निरंतर करता रहूंगा।