
धनबाद।
पथ विक्रेता समन्वय समिति ने उपायुक्त तथा डीएसपी से मिलकर सौंपा ज्ञापन। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……..
धनबाद। आज 22 अगस्त गुरूवार को हिरापुर क्षेत्र में फुटपाथ दुकानों पर अतिक्रमण हटाने को लेकर पथ विक्रेता समन्वय समिति ने धनबाद उपायुक्त तथा डीएसपी से मिलकर ज्ञापन सौंपा गया। समिति ने यह आग्रह किया कि फुटपाथ दुकानों पर जीवन जीने वाले गरीबों को तथा उनके परिवार को ध्यान में रखते हुए उचित निर्णय लिया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में टुन्ना सिंह, श्यामल मजुमदार, संतोष सिंह, उमेश कुमार, अभय कुमार सिन्हा, गोपाल जी चौबे, मनसूर आलम तथा प्रमिला देवी शामिल थी।
NEWSTODAYJHARKHAND.COM