पत्रकार अतुल धर दुबे ने रक्त देकर बचायी महिला की जान। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…….
1 min read
गढ़वा।
पत्रकार अतुल धर दुबे ने रक्त देकर बचायी महिला की जान। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…….
(संवाददाता-विवेक चौबे)
गढवा : स्थानीय ताजा टीवी के पत्रकार-अतुल धर दुबे ने मंगलवार को एक यूनिट रक्तदान कर मेराल प्रखंड के रेजो गांव निवासी-अरविन्द चौबे की पत्नी प्रियंका देवी की जान बचाई। जानकारी के अनुसार प्रियंका प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी। सदर अस्पताल में दिखाने पर चिकित्सक-डॉ माया पांडेय ने उन्हें एक यूनिट की जरूरत बताई। साथ ही बताया कि प्रियंका का काफी डिफिकल्ट ऑपरेशन है। उसे तत्काल एक यूनिट रक्त की जरूरत है। ऐसे में अतुल ने एक सूचना पर ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया। पत्रकार-अतुल ने बताया कि रक्तदान करने से शरीर में रक्त की कमी नहीं होती है। ऐसे पुनित कार्य से सुकुन मिलता है। मौके पर-सोनु कुमार, अंजनी उपाध्याय, अभिमन्यु पाठक, कन्हैया कुमार, प्रभात मिश्रा, सोनू गुप्ता सहित अन्य पत्रकार उपस्थित थे।