पति पर चल रहा था कोर्ट में केस पत्नी आई थी तारीख पर फिर हुआ पत्नी के साथ दना दन पत्नी पहुची थाना
1 min read
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे,,,,,,,,,9386192053,,,,,,
(धनबाद)
पति पर चल रहा था कोर्ट में केस पत्नी आई थी तारीख पर फिर हुआ पत्नी के साथ दना दन पत्नी पहुची थाना,,,,
(धनबाद)एक महिला ने अपने पति के भाई और उसके साथीयों पर मारपीट का लगाई आरोप,,,,,,
जाने क्या है पूरा मामला,,,,
धनबाद कोर्ट में हाजरी लगाने पहुची महिला के साथ हुई मारपीट महिला आई थी धनबाद कोर्ट मामला पति और पत्नी के बीच चल रहा है करीब एक साल से धनबाद कोर्ट में मामला आज महिला आई थी तारीख पर
मारपीट का आरोप लगाते हुए धनबाद थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता थाने में अपने वकील के साथ पहुंची थी पीड़िता के वकील ने बताया कि महिला हाजिरी लगाने के लिए यहां पहुंची हुई थी।
न्यूज टुडे झारखंड के यूटुब पर जाने के लिए किल्क करे,,,,
दोनों पति-पत्नी के बीच पिछले 1 वर्षों से 498 के तहत मामला कोर्ट में लंबित है और इसी मामले की आज सुनवाई होनी थी इसी बीच महिला को अकेला पाकर उसके शौहर के भाई और उसके दोस्तों ने उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया और छेड़खानी करने की कोशिश की।
पूरे मामले को लेकर महिला ने धनबाद थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है । फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले पर जांच के बाद ही कुछ करने की बात कही है।
न्यूज टुडे झारखंड बिहार।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap.9386192053