पति ने पत्नी का कुचल दिया पत्थर से सर और फिर:पूरी खबर जानने के लिए क्लिक करे
1 min read
(गढ़वा)
पति ने पत्नी का कुचल दिया पत्थर से सर और फिर……..!
संवाददाता-विवेक चौबे !
गढ़वा : कहते हैं कि नाम का प्रभाव मनुष्य प्राणी के जीवन शैली,चरित्र,व्यव्हार आदि पर अवश्य पड़ता है।किंतु,कलयुग के प्रभाव के कारण अच्छा नाम होने के बावजूद भी बुरा प्रभाव पड़ सकता है।आज की जो घटना है,आप जानकर खुद समझ सकते हैं।नाम तो है,धर्मजीत,जिसने अपनी ही पत्नी को पत्थर से मार-मार कर सर कुचल दिया।घटना है,कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम- बहेरवा की। बता दें कि उक्त गांव निवासी-धर्मजीत प्रजापति ने आपसी विवाद को लेकर अपनी पत्नी-अमृता देवी को सिर कुचल दिया।घटना शनिवार के तकरीबन 1:30 बजे की है।जी हां,केवल इतनाही नहीं बल्कि घरवालों ने भी एक साथ मिलकर उसे जान से ही मारने के लिए बड़े-बड़े पत्थरों से उसके सिर को कुचल दिया।बताया जाता है कि ऐसी कुकृत्य घटना व जान से मारने वालों में पति-धर्मजीत प्रजापति, ससुर- रुखदेव प्रजापति ,सास- अन्नति देवी, देवर- अजित प्रजापति व अजित की पत्नी- रेखा देवी का नाम शामिल है।घटना स्थल पर उपस्थित लोगों की मानें तो हमेशा पति व पत्नी के बीच झगड़ा हुआ करता था।गत वर्ष की ही तो बात है की अमृता के हाथ भी तोड़ दिया गया था।पंचायत मुखिया के द्वारा डांट-फटकार कर इस प्रकार मारपीट न करने की बात कही गयी थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अमृता को मार-मार कर बेजान यानी मृत समझकर घर में ताला बंद कर घर के सभी सदस्यों को टेम्पू से पश्चिम दिशा की ओर भागते हुए देखा गया।उक्त घटना की सूचना मिलते ही कांडी थाना के छोटा बाबू-प्रभु प्रसाद मेहता अपने दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।छोटा बाबू-प्रभु मेहता की मदद से फौरन एम्बुलेंस बुलाकर बेहतर ईलाज के लिए रेफरल अस्पताल मंझिआंव भेजा गया। पीड़िता की हालत अत्यंत नाजुक बताया जा रहा है।NEWSTODAYJHARKHAND.COM