पति ने की पत्नी की हत्या, मासूम बच्चों ने खोला राज। पढ़ें पूरा मामला……
1 min read
बरौली।
पति ने की पत्नी की हत्या, मासूम बच्चों ने खोला राज। पढ़ें पूरा मामला……
बरौली। बिहार के गोपालगंज में हत्या की एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार महिला की हत्या उसके ही पति और ससुराल वालों ने उसके दो मासूम बेटों के सामने कर दी। पुलिस की पूछताछ में इन मासूम बच्चों ने हत्या के बारे में पूरी बात बताई। बताते चलें कि गोपलगंज के बतरदेह गांव में महिला अंम्पू देवी की हत्या हो गई थी।
पुलिस पूछताछ में उनके दो मासूम बेटों ने पुलिस को दर्दनाक कहानी सुनाई है। बच्चों ने पुलिस को बताया कि जब उनकी मां के साथ मारपीट की जा रही थी तो डर के मारे दोनों चौकी के नीचे छुप गए थे। पुलिस ने शव को शुक्रवार की देर शाम को मंझरिया दियारा के एक खेत से बरामद किया। शव को बोरी में भरकर खेत में गाड़ दिया गया था। जबकि, मृतका को दो मासूम पुत्रों शिवम (चार वर्ष) व शुभम (ढाई वर्ष) को उसकी बुआ के घर महम्मदपुर थाने के मंगलपुर गांव से बरामद किया।
घर के सभी दरवाजे बंद थे। पहले सब घरवालों ने एक-एक कर मां की पिटाई की। इसके बाद मां को जमीन पर पटक दिया। बच्चों ने बताया बाबा और अन्य लोग मां का हाथ पैर पकड़ लिए और पापा उसे जमकर पीट रहे थे। मां के मुंह में कपड़ा डालकर बंद कर दिया गया था। बाद में सभी लोग दरवाजा खोलकर कहीं चले गए और उसके बाद मां के साथ क्या हुआ वे नहीं जानते।
बरौली के थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि बच्चों के बयान के आधार पर आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।