पति से फोन मांगी नहीं देने से गुस्साए पत्नी ने की आत्महत्या-पढ़े पूरी खबर
1 min read
(बोकारो)
पति से फोन मांगी नहीं देने से गुस्साए पत्नी ने की आत्महत्या-पढ़े पूरी खबर…!
बबलू कुमार बोकारो डेस्क !
बेरमो।बेरमो थाना अंतर्गत ढोरी स्टाॅफ क्वार्टर निवासी दीपा देवी 21वर्षीय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.मृतका के पति राजकुमार घासी ने कहा कि दीप ने मुझसे मोबाइल मांगा। लेकिन में रोज की तरह काम के लिए घर से निकल रहा था….!
ओर मुझे देरी हो रही थी इस लिए मेने मोबाइल देने से इंकार कर दिया।
उस समय वह गुस्सा गई थी। जब वे ड्यूटी पर थे, तब उनकी बहन ने फोन किया कि उसकी पत्नी कमरे का दरवाजा नहीं खोल रही है….!
घर आकर देखा कि उनकी पत्नी ने एक कमरे को अंदर से बंद कर फांसी लगा ली है। बेरमो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है….!