पतंजलि द्वारा निर्मित विश्व में कोरोना की पहली आयुर्वेदिक दवा कोरोनिल को आज बाबा रामदेव करेंगे ऐलान
1 min read
पतंजलि द्वारा निर्मित विश्व में कोरोना की पहली आयुर्वेदिक दवा कोरोनिल को आज बाबा रामदेव करेंगे ऐलान
NEWSTODAYJ – योग गुरु बाबा रामदेव का संस्थान पतंजलि आज कोरोना वायरस की आयुर्वेदिक दवा को साइंटिफिक डिटेल के साथ पेश करने जा रहा हैl भारत समेत दुनियाभर के तमाम देश इस समय कोरोना वायरस की तबाही झेल रहे हैंl विश्वभर में इस वायरस से अब तक 90 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और ये आंकड़ा हर दिन बढ़ता जा रहा हैl कोरोना का न तो अभी तक कोई इलाज मिल पाया है और न ही कोई दवा आई हैl इस बीच योग गुरु बाबा रामदेव का संस्थान पतंजलि ने बड़ी कामयाबी हासिल की हैl
पतंजलि योगपीठ के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO)आचार्य बालकृष्ण ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी हैl बालकृष्ण ने बताया कि कोरोना की आयुर्वेदिक दवा कोरोनिल (Coronil) को मंगलवार दोपहर 12 बजे हरिद्वार के पतंजलि योगपीठ में लॉन्च किया जाएगाl इस दौरान एविडेंस बेस्ड पहली आयुर्वेदिक दवा कोरोनिल की पूरी साइंटिफिक डिटेल भी शेयर की जाएगीl इस अवसर पर बाबा रामदेव भी मौजूद रहेंगेl
ये भी पढ़े..
आचार्य बालकृष्ण ने पिछले दिनों बताया था कि जैसे ही चीन के साथ पूरे विश्व में कोरोना महामारी ने दस्तक दीl वैसे ही अपने संस्थान में उन्होंने हर विभाग को कोरोना के इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाली दवा पर काम करने में लगा दिया थाl जिसका सकारात्मक परिणाम अब सामने आया हैl