
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
पटना।
बिहटा में पीट-पिटकर पशुपालक की हत्या।
(पटना)किशोर चौहान।
बिहटा में पीट-पिटकर पशुपालक की हत्या।गये थे भैंस चराने,दूसरे दिन दियारे में मिला शव।शरीर पर मिला जलाने के जख्म।इस संबंध में अमनाबाद निवासी ललन राय के पुत्र एवं मृतक के छोटे भाई टिंकू कुमार ने गांव के चार लोगों पर हत्या करने की आशंका जतायी है।
क्या है मामला।
घटना का कारण पुराना विवाद बताया है।उनका कहना है कि बड़े भाई लालबाबू राय (48 )एक दिन पूर्व भैंस चराने के लिए गये थे।
जब वे रात में घर नहीं लौटे तो उनलोगों ने खोजबीन शुरू की।दूसरे दिन देर शाम को उनका शव सोन के दियारे में मिला।
उनके शरीर के कई हिस्से और गले पर चोट और जलने से चमड़ी छिलने के निशान मिले है।
बिहटा पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।परिजनों का कहना है कि कुछ लोग यहां अवैध देशी शराब बनाने का कार्य करते है।
कुछ दिन पूर्व उनलोगों द्वारा पानी मे फुलाया जा रहा महुआ उनका जानवर खा गया था।
इस बात को लेकर विवाद हुआ था। उनका आरोप है कि इसी बात को लेकर अमनाबाद पसलौटिया गांव के स्वर्गीय रामाशीश राय के पुत्र वीरू राय, रघुनाथ राय का पुत्र सूर्यदेव राय, तथा शिवजी राय का पुत्र लालबाबू राय और भड़वा राय ने मिलकर उनके बड़े भाई को गला दवाकर तथा पीटकर हत्या कर दी है।
लाश को वे लोग घसीटकर दियारा में ले जाकर छोड़ दिये थे।उनका कहना है कि उनके शरीर पर खौलता गर्म पानी डालकर जलाने का प्रयास भी किया गया है।
जिससे कई जगहों पर उनके शरीर की चमड़ी छिल गयी है।
क्या बोले थाना प्रभारी।
थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का राज खुल जायेगा।पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।उन्होंने कहा कि हत्या का मामला अवैध शराब कारोबारियों द्वारा किये जाने की बात सामने आ रही है।किसी भी हालत में उन्हें नहीं छोड़ा जायेगा।उनका कहना है कि जांच में भी यह बात सामने आया है कि शराब को लेकर मृतक का विवाद उन कारोबारियों से था।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे,newstodayjharkhand.com watsaap9386192053