पटना जिला ग्रामीण की बैठक में लिया संकल्प
1 min read
पटना।
पटना जिला ग्रामीण की बैठक में लिया संकल्प…..
किशोर चौहान,बिहटा, (पटना)।नरेंद्र मोदी को पुनः पीएम बनाने के लिये भाजपाइयों ने कसी कमर।घर-घर जाकर बतायेंगे सरकार की उपलब्धियां।
पटना जिला ग्रामीण की बैठक में लिया संकल्प।बिहटा प्रखंड के नगर बिहटा में पटना जिला ग्रामीण की बैठक पूर्व जिला अध्यक्ष जनार्दन कुमार की अध्यक्षता में हुई।
जिसमें संगठन को और धारदार व मजबूत बनाने के लिये हर घरों तक पंहुचने का निर्णय लिया गया।जिसके लिये प्रत्येक गांवों के बूथ अध्यक्ष से मिलकर युद्धस्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाने तथा सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पंहुचाने का संकल्प लिया गया।
बैठक में कार्यकर्ताओं को नये जोश के साथ क्षेत्र में कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया।बैठक में शामिल प्रमुख नेताओं में मनोज कुमार ‘विमल’, मनोज शर्मा, मधुबाला शर्मा ,राकेश कुमार,बिपीन बिहारी, धर्मेंद्र कुमार ,सुब्रत वासुदेव,आलोक कुमार, नवनीत दुबे,श्याम किशोर सिंह,धनंजय कुमार,पवन,मंटू कुमार,शंभूनाथ शर्मा, अखिलेश कुमार,उदय शंकर गुप्ता, इनामुलहक,अविनाश गुप्ता,संदीप यादव, अर्जुन शर्मा तथा नीरज कुमार सहित पटना जिला ग्रामीण के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुये।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप आगे.newstodayjharkhand.com…….