पंचायत स्वयंसेवकों ने विधायक को सौंपा मांग पत्र, विधायक ने समर्थन का दिया आश्वासन-पढे पूरी खबर
1 min read
(बोकारो)
पंचायत स्वयंसेवकों ने विधायक को सौंपा मांग पत्र, विधायक ने समर्थन का दिया आश्वासन-पढे पूरी खबर…..!
पेटरवार।(ब्यूरो चीफ-बबलु कुमार) शनिवार को पंचायत स्वयंसेवक संघ,कसमार के प्रतिनिधि मंडल ने मानसून सत्र के मद्देनजर देखते हुवे गोमिया विधायक श्रीमती बबीता देवी से मुलाकात कर दो सुत्री माँग पत्र सौंपा। विदित हो कि पंचायत स्वयंसेवकों की बहाली पंचायत स्तर पर प्रत्येक पंचायतों में चार-चार की संख्या में पूरे राज्य भर में लगभग 18000 की नियुक्ति हुई थी।सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में सहयोग करते हुए आम जनता तक योजनाओं को सुलभ तरीके से पहुंचाना ही इनका मुख्य उद्देश्य था। सरकार द्वारा पंचायत स्वयंसेवकों से पार्ट टाइम के रूप में कार्य लिया जाना था परंतु सरकार के निर्देशानुसार अधिकारियों के द्वारा लगातार मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर इनसे पार्ट टाइम की जगह फुल टाइम से बढ़ाकर ओवर टाईम कार्य लिया जाने लगा। राज्य सरकार के निर्देशानुसार इन्हे पार्ट टाईम काम करने के एवज में प्रोत्साहन राशि दिया जाना था परंतु बहाली के तकरीबन 3 वर्ष बीत जाने के बावजूद भी अभी तक ना तो पूरी प्रोत्साहन राशि मिल पाई, ओवर टाईम कार्य कराए जाने के कारण सभी पंचायत स्वयंसेवक अपने भरण-पोषण हेतु किसी अन्य रोजगार के साधन में समय नहीं दे पाते हैं, इस कारण पंचायत स्वयंसेवकों का भविष्य आर्थिक दृष्टिकोण से अंधकारमय हो चुका है।राज्य स्तरीय पंचायत स्वयंसेवक संघ के निर्देशानुसार झारखंड के सभी विधायकों को स्थानीय पंचायत स्वयंसेवकों के द्वारा मांग पत्र सौंपा जा रहा है, ताकि आगामी मानसून सत्र में विधायकों के द्वारा सरकार पर पंचायत स्वयंसेवकों की मांगो को पूरा करवाने हेतु दबाव बनाया जा सके। पंचायत स्वयंसेवक संघ कसमार के प्रतिनिधि मंडल द्वारा गोमिया विधायक को सौंपे गए माँग पत्र के अनुसार पंचायत स्वयंसेवकों को प्रति माह 18000 व 60 वर्ष उम्र तक नियमित करना शामिल है।विधायक बबीता देवी ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि चूँकि मानसून सत्र में प्रश्न डालने का समय सीमा समाप्त हो चुकी है इसलिए झारखंड के किसी भी विधायक के द्वारा अगर विधानसभा सत्र में प्रश्न को उठाया जाता है तो हम विधानसभा में समर्थन देने का पूर्ण वादा करते हैं एवं सरकार पर आप की मांगों को पूर्ण कराने हेतु यथासंभव दबाव डालेंगे।
झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता सह पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने भरोसा दिलाया कि पंचायत स्वयंसेवकों के मांगों को पूरा करवाने में झामुमो के सभी विधायक सदन में एकमत होकर आवाज उठाते हुए सरकार पर दबाव बनाएंगे।मांग पत्र सौंपे जाने के दौरान कसमार प्रखंड के प्रतिनिधिमंडल के प्रखंड सचिव मिथिलेश कुमार महतो, कोषाध्यक्ष विवेक कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष हेमंत कुमार महतो, मीडिया प्रभारी देवप्रिया झा उर्फ शुभम झा आदि मौजूद थे।NEWSTODAYJHARKHAND.COM