पंचायत में राशन कार्ड की जांच करने पहुंचे कर्मचारी को ग्रामीणों ने घेरा और जमकर विरोध कर अपनी मांग को रखा…
1 min read
NEWSTODAYJ जमशेदपुर : पोटका प्रखण्ड के हल्दीपोखर पश्चिमी पंचायत में राशन कार्ड की जांच करने पहुंचे कर्मचारी कमल किशोर मंडल को ग्रामीणों ने घेरा और जमकर विरोध कर अपनी मांग को रखा ।वहीं हल्दीपोखर पश्चिमी पंचायत के स्थानीय लोगो ने कहा कि पूरे पोटका प्रखण्ड के 134 जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों की राशन कार्ड की जांच होनी चाहिए, केवल असगर अली और अनवर अली के ही क्यों हो रही हैं जांच ? जान बूझकर दो दुकान दार को परेसान किया जा रहा हैं,
यह भी पढ़े…
ZOMATO कर्मी हड़ताल पर गए , वेतन में कटौती का आरोप लगया कंपनी पर…
हमलोगों जिला प्रसाशन से मांग करते हैं कि पोटका प्रखण्ड की 134 जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों की कार्डधारियों की जांच की मांग करते हैं ,नए जरूरतमंद लोगो के नाम राशन कार्ड में जुड़ना चाहिए और मृत लोगो के नाम कटना चाहिए ।वहीं इस संबंध में जांच करने पहुँचे कर्मचारी कमल किशोर मंडल ने कहा कि मुझे असगर अली का जांच करने का चिट्ठी ब्लॉक से मिला था लेकिन ग्रामीणों ने कहा कि पूरे प्रखण्ड का जांच होना चाहिए , केवल असगर अली का ही क्यों ,इस लिए हमलोग इस जांच का विरोध करते हैं ,जांच करने नही दिया गया.