पंचमुखी शिव मंदिर के गेट तक पहुंच जाता था नाली का पानी, स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बेसुध….
1 min read
लातेहार।
पंचमुखी शिव मंदिर के गेट तक पहुंच जाता था नाली का पानी, स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बेसुध….
(रवि कुमार की रिपोर्ट)
लातेहार/बरवाडीह:-जनप्रतिनिधियों को उपेक्षाओं का मार झेलता बरवाडीह बाजार स्थित पंचमुखी शिव मंदिर पंचमुखी की ओर जाने वाली सड़क पर बारिश तथा वहा से गुजरने वाली नाली का गंदा पानी मंदिर परिसर में घुस जाता है जिसे लेकर स्थानीय लोगों में कई बार मौखिक एवं पत्राचार के माध्यम से..
इस समस्या से अवगत कराया…पर जनप्रतिनिधियों के उदासीन रवैया होने के कारण…पतंजलि समूह एवं उसकी टीम ने अपनी इक्षाशक्ति एवं कर्मठनेतृत्व के बल पर यह कार्य कर दिखया।
इसके लिये पतंजलि एवं उसकी टीम प्रशंसा के पात्र है,धार्मिक एवं सामाजिक कार्य कर एक मिसाल कायम किया।