न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हराकर 3-0 से जीती सीरीज
1 min read
ड्यूनेडिन ।
न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हराकर 3-0 से जीती सीरीज
ड्यूनेडिन । न्यूजीलैंड ने रॉस टेलर, निकोल्स और लेथाम की अर्धशतकीय पारियों के बाद टिम साउदी की घातक गेंदबाजी से बांग्लादेश को तीसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में 88 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है। इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर मेजबान न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाज के लिए बुलाया। मेजबान कीवी टीम ने टेलर के 69, निकोल्स के 64 और लैथाम के 59 रनों की सहायता से निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 330 रन बनाये। इसके बाद 331 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 47.2 ओवरों में 242 रनों पर ही आउट हो गयी। शब्बीर रहमान ने सबसे ज्यादा 102 और सैफउदीन ने 44 रन बनाये पर अपनी टीम की हार नहीं टाल पाये। न्यूजीलैंड की ओर से तेज गेंदबाज टिम साउथी ने 65 रन देकर सबसे ज्यादा छह विकेट लिए। साउटी को इसके लिए मैन ऑपफ द मैच का अवार्ड मिला। किवी टीम की ओर से इस मैच में अनुभवी बल्लेबाज़ रॉस टेलर ने सबसे अधिक 69 रन बनाने के साथ ही एक अहम रिकार्ड अपने नाम कर लिया।
टेलर ने 82 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 69 रन की पारी खेली। इस पारी के साथ ही टेलर न्यूजीलैंड की ओर से एकदिवसीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं। टेलर ने 218 मैचों में 48.34 के औसत से 8026 रन बनाए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग के नाम था। जिन्होंने 279 मैचों में 32.41 के औसत से 8007 रन बनाए थे। अब तक किवी टीम के लिए सिर्फ दो बल्लेबाजों ने ही 8000 से अधिक रन बनाए हैं जबकि नाथन एस्टल (7090) तीसरे नंबर पर हैं। टेलर ने इसके अलाव 218 एकदिवसीय में 20 शतक लगाये हैं और वह किवी टीम के लिए किसी भी प्रारुप में ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ हैं।
16-16 शतक के साथ नाथन एस्टल और मार्टिन गप्टिल संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं जबकि टेलर और मार्टिन क्रो के नाम टेस्ट में 17-17 शतक दर्ज हैं तो केन विलियमसन (19) शतक के साथ शीर्ष पर हैं।