न्याय की आस में 3 जुन से अनिश्चित कालीन चलेगी भुख हडताल-सतीश जयसवाल
1 min read
(बोकारो)
न्याय की आस में 3 जुन से अनिश्चित कालीन चलेगी भुख हडताल-सतीश जयसवाल….!
बोकारो। चास के बांके मार्केट स्थित छोटे से कपडे की दुकान चलाकर अपने एवं अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले समाजिक सह, ब्यापारी सतीश जायसवाल अपने उपर हुये अत्याचार चास मेयर और थाना की मिलीभगत से जेल की यातना सह चुके सालों से इंसाफ के लिए निम्नस्तरीय अधिकारी से लेकर उच्च स्तरीय अधिकारी तक अपने सारे सबुतो के साथ न्याय की गुहार लगा चुके है। लेकिन अब तक इन्हे निराशा ही हाथ लगी है इनका मामला न्यायालय में भी चल रहा हैं लेकिन न्याय की आस में सालों बीत गये न्याय तो इन्हे अभी तक नही मिला पर हा इन्हे अगले डेट पर डेट जरूर मिल जाती है। प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक अपनी बातों को सबुतो के साथ गुहार लगा चुके है पर ढाक के तीन पात वाली कहावत बन कर रह गई है न्याय मिलने की बात तो दुर की रही कही आस भी नजर नही आई अंतत: थक हारकर किरण की एक उम्मीद में 3 जुन को अनिश्चितकालीन भुख हडताल करने की बात कही।
कहा की अगर हमें न्याय नही मिलता है तो साइनाइड की गोली खाकर आत्महत्या कर लुंगा जिसकी सारी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी। जब सरकार हो या न्यायालय या जिला प्रशासन के अधिकारी न्याय उचित ना कदम उठा पाती है और ना दबंगदारो दृरा उन्हे उचित न्याय दिला पाती है तो इस जीवन का क्या फायदा।NEWSTODAYJHARKHAND.COM