नेशनल हाईवे 419 पर जान जोखिम में डालकर नदी पार करते हैं लोग , ग्रामीणों ने राहगीरों से कुछ पैसा भी वसूलते…
1 min read
नेशनल हाईवे 419 पर जान जोखिम में डालकर नदी पार करते हैं लोग , ग्रामीणों ने राहगीरों से कुछ पैसा भी वसूलते…
यह भी पढ़े…
खदानों की नीलामी पर बोलें अमित शाह 2.8 लाख से अधिक नोकरियों की अवसर बनेंगे…
जामताड़ा और धनबाद जिले को जोड़ने वाली नेशनल हाईवे 419 पर भंडारों घाट के पास रजिया नदी पर पुल नहीं बनने के कारण बरसात के मौसम में लोग जान जोखिम में डालकर नदी पार करते हैं। यही नहीं दो पहिया वाहन को नदी पार करने के लिए स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बांस के सहारे कंधे पर उठाकर पार किया जाता है। वही कभी-कभी तो स्थानीय लोग राहगीर को कंधे पर उठाकर नदी पार कर आते हैं। इसके एवज में ग्रामीणों ने राहगीरों से कुछ पैसा भी वसूलते हैं।
यह भी पढ़े…
जमीन विवाद में एक स्थानीय न्यूज चैनल के पत्रकार के साथ मारपीट…
ग्रामीणों की माने तो इस घाट पर प्रत्येक दिन सैकड़ों वाहन नदी पार करके धनबाद आते जाते हैं। परंतु नदी में आज तक पुल नहीं बन है। यह रास्ता नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट के अधीन है । इसलिए किसी अन्य विभाग से यहां पुल भी नहीं बनाया जा रहा है और ना ही किसी जनप्रतिनिधियों के द्वारा इस पर कोई पहल की जा रही है, और नाही प्रशासन के द्वारा किसी तरह का पहल की जा रही है। आज जान जोखिम में डालकर राहगीर नदी पार करते हैं।।