नेपाल रवानी के 29 वें शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
1 min read
धनबाद।
नेपाल रवानी के 29 वें शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
धनबाद। शहीद नेपाल रवानी के 29 वाँ शहादत दिवस के मौके पर केन्दुआ गोधर मोड़ पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम शहीद नेपाल रवानी की प्रतिमा पर उनकी धर्मपत्नी सावित्री देवी और बेटे अजय रवानी ने फूलमाला पहनाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। दूसरी ओर मासस के जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद पप्पू के नेतृत्व में दर्जनों मासस कार्यकर्ताओ ने गोधर से जुलूस निकालकर गोधर स्थित शहीद के प्रतिमा पर फूलमाला चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा में पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो, कोंग्रेसी नेता जलेश्वर महतो,
शिल्ली के पर्व विधायक अमित महतो, पवन महतो, जिलाध्यक्ष रमेश टुडू, मासस के जिला अध्यक्ष हरिप्रसाद पप्पू, वार्ड नम्बर 13 की पार्षद करमी देवी, संजय यादव समेत कई गण्यमान लोग शामिल हुए। सभी ने शहीद के प्रतिमा पर फुलमाला चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके जीवनी पर प्रकाश डाले और कहा कि शहीद नेपाल रवानी हमेशा ही
समाज मे दबे कुचले लोगो को उठाने का काम किया करते थे। झारखंड में खनिज संप्रदा होने के बाबजूद झारखंड के लोग दूसरे प्रदेशों में काम के लिए पलायन कर रहे है, इसलिए आने वाले चुनाव में भाजपा की सरकार को उखाड़ फेकने का काम करेंगे तभी शहीद नेपाल रवानी को सच्ची श्रद्धांजलि दे पाएंगे। मौजूदा भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की सरकार पूंजीपतियों की सरकार है। यह सरकार गरीबो का कल्याण नहीं कर सकती।