नेताजी सुभाष चंद्र बोस समिति ने लगाया रक्तदान शिविर
1 min read
न्यूज टुडे
भूली।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस समिति ने लगाया रक्तदान शिविर
रविवार सुबह के 10:00 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा भूली के श्याम नगर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिस में कुल 100 लोगों ने ब्लड डोनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया आपको बताते चलें कि इस रक्त शिविर में पीएमसीएच धनबाद के लैब टेक्निकल की पूरी टीम यहां उपस्थित थे पीएमसीएच की टीम के साथ अशोक कुमार शर्मा लाइव टेक्निकल संभू जी पूरी टीम के साथ इस शिविर में उपस्थित थे गौरतलब है कि इस प्रकार के कार्यों की सराहना करते हुए श्याम नगर के लोगों ने राकेश विश्वास उर्फ लाल्टू को धन्यवाद दिया वही मीडिया को संबोधित करते हुए राकेश विश्वास और लाल्टू जी ने कहां की समाज में कोई भी व्यक्ति रक्त की वजह से मरने ना पाए उन्होंने कहा कि हमारा एक बूंद रक्त किसी का जीवन बचा सकता है यही सोच समाज के हर व्यक्ति को होनी चाहिए और मानव सेवा पर बल देते हुए इस तरह का कार्यक्रम बराबर चलाते रहेंगे इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राकेश गति विश्वास उर्फ लाल्टू रमेश यादव संदीप कुमार सरोज कुमार अमर कुमार साहब नीरज राव दिलबाग सिंह राजेश कुमार आदि ने अहम भूमिका निभाई।
न्यूज टुडे झारखंड रखे आप के आस पास के खबरो से आप को आगे आप हमें ईमेल भी कर सकते है& newstoday jharkhand@gmail.com watsaap 9386192053/