नेगेटिव रिपोर्ट आने पर चतरोचट्टी के सभी क्वारेंटी हुए मुक्त
1 min read
नेगेटिव रिपोर्ट आने पर चतरोचट्टी के सभी क्वारेंटी हुए मुक्त
NEWSTODAYJ गोमिया (संवाददाता) – बेरमो अनुमंडल के चतरोचट्टी थाना अंतर्गत कतवारी एवं चिपरी के 4 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिन 135 लोगों के स्वाब जांच के लिए भेजा गया था सभी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एच बारला के निर्देश पर पंचायत के मुखिया कौलेश्वरी देवी एवं चतरोचट्टी थाना प्रभारी अनिल उरांव की उपस्थिति में शुक्रवार को रिपोर्ट आने के बाद उन सभी क्वारेंटियों को क्वारेंटाइन मुक्त कर दिया गया।
ये भी पढ़े..
चिकित्सा पदाधिकारी बारला ने बताया कि उन सभी को सर्टिफिकेट वितरण करते हुए होम क्वारेंटाइन के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जिला प्रशासन द्वारा उनके परिवार तथा अन्य पड़ोसियों को चतरोचट्टी पंचायत सचिवालय में क्वारेंटाइन किया गया था। मौके पर पंससपंचायत समिति सदस्य तैयब अंसारी, चतरो चट्टी थाना के प्रशिक्षु दरोगा रोहित कुमार, रोजगार सेवक छोटेलाल रजक, समाजसेवी महादेव महतो, जीतलाल महतो, शिव शंकर केशरी, हमीद अंसारी, बालेश्वर महतो, बीरबल महतो व अन्य उपस्थित थे।