नीरव मोदी और मेहुल चौकसी की 1350 करोड़ रूपये की ज्वेलरी हांगकांग से लाई गई भारत
1 min read
नीरव मोदी और मेहुल चौकसी की 1350 करोड़ रूपये की ज्वेलरी हांगकांग से लाई गई भारत
NEWSTODAYJ – भारतीय बैंकों के साथ धोखाधड़ी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चौकसी की संपत्ति को जब्त कर भारत ले आया है. इसमें 2300 किलो के पॉलिश डायमंड शामिल हैं. जब्त किए गए आभूषणों की कीमत 1,350 करोड़ रुपये बताई गई है. नीरव मोदी और मेहुल ने इस ज्वेलरी को कथित तौर पर की जा रही जांच के दौरान हांगकांग भेजा दिया था, जहां से इसे भारत लाया गया है.
ये भी पढ़े…
ईडी ने नीरव और मेहुल के आभूषणों और रत्नों के करीब 108 पैकेट जब्त किए हैं और हांगकांग से भारत लाई है. इसमें पॉलिश्ड हीरे, चांदी और मोती के जेवर शामिल हैं. लगभग 2,340 किलोग्राम के इस शिपमेंट की कीमत 1,350 करोड़ रुपये है. अधिकारियों के मुताबिक भारत लाई गई ज्वेलरी के 108 पैकेट्स में से 32 नीरव मोदी के और 76 मेहुल चौकसी के हैं. इस शिपमेंट पैकेज को मुंबई लाया गया है.