नीरज सिंह हत्याकांड मामले में कड़ी सुरक्षा के बीच हाजिर हुए पूर्व झरीया विधायक संजीव सिंह समेत सभी आरोपी…
1 min read
DHANBAD news,नीरज सिंह हत्याकांड मामले में कड़ी सुरक्षा के बीच हाजिर हुए पूर्व झरीया विधायक संजीव सिंह समेत सभी आरोपी…
NEWSTODAYJ”धनबाद। कॉग्रेस नेता नीरज सिंह हत्याकांड मामले में सोमवार को आरोपियों का सफाई बयान होना था परंतु बयान नहीं किया जा सका।अदालत में सभी आरोपियों को स्वस्थ शरीर पेश करने का आदेश जिला प्रशासन को दिया गया था।
कोर्ट के आदेश के आलोक में पूर्व विधायक संजीव सिंह समेत सभी आरोपियों को सशरीर कड़ी सुरक्षा में कोर्ट में पेश किया गया। दरअसल नीरज सिंह हत्याकांड मामले में नामजद आरोपी झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह की ओर से वरीय अधिवक्ता पंकज प्रसाद, देवी शरण सिन्हा व मोहम्मद जावेद ने आवेदन देकर कहा कि निचली अदालत द्वारा पारित आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है।
इसी को लेकर हाईकोर्ट के आदेश आने तक उन्हें समय दिया जाए जिस पर अदालत ने उन्हें 15 दिनों की समय दी है।
वहीँ दूसरी ओर अमन सिंह के आवेदन पर दलील देते हुए उनके अधिवक्ता कुमार मनीष ने कहा कि 31 जनवरी की रात चाईबासा जेल में कांड के अनुसंधान अक निरंजन तिवारी व एसएसपी द्वारा कांड के अमन को धमकी दिलवाई गई है।
हर्ष सिंह से अमन सिंह की बात कराई गई और धमकी दिलाई गई। इस कारण जेल में लगे सीसीटीवी फुटेज व निरंजन तिवारी के मोबाइल सीडीआर को पेश करने का आदेश दिया जाए।
जिस पर न्यायाधीश अखिलेश कुमार तिवारी की अदालत ने अभियोजन को 2 दिनों में जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है।
नीरज सिंह हत्याकांड मामले को लेकर सोमवार सुबह से ही कोर्ट परिसर में संजीव समर्थको का जुटान लगा हुआ था।