नीरज सिंह हत्याकांड के आरोपी संजीव सिंह जेल में है बीमार, इलाज के लिए कोर्ट में लगाई अर्जी
1 min read
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे,,,,,,,,,9386192053,,,,,,
(धनबाद)
नीरज सिंह हत्याकांड के आरोपी संजीव सिंह जेल में है बीमार, इलाज के लिए कोर्ट में लगाई अर्जी…..
धनबाद। 21 मार्च को धनबाद में सरायढेला थाना अन्तर्गत पूर्व डिप्टी मेयर व कांग्रेस नेता नीरज सिंह व उनके चालक घोल्टू माहतो, अंगरक्षक मुन्ना तिवारी और व्यक्तिगत सहायक अशोक यादव की सनसनीखेज हत्या कर दी गयी थी।
इस मामले में झरिया विधायक समेत 11 आरोपियों को धनबाद के 28 कोर्ट में पेशी की गई। उनके अधिवक्ता मो जावेद ने बताया कि विधायक संजीव सिंह की तबियत ठीक नही चल रही है इस बात को विधायक ने जेल अधीक्षक के माध्यम से कोर्ट में इलाज के लिए अर्जी दाखिल की थी…
जिसपर माननीय न्यायधीश ने उनकी अर्जी पर विचार करते हुए जेल अधीक्षक को उनकी सेहत संबंधी रिपोर्ट 30 अगस्त तक सौंपने का निर्देश दिया है।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि तबियत खराब की हालत में आने जाने वाली परेशानी को देखते हुए वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी के लिए भी कहा गया है।
वंही संजीव सिंह ने पेशी के बाद मीडिया से अपनी भड़ास निकालते हुए हर्ष सिंह की गिरफ्तारी पर इशारा करते हुए कहा कि जिन लोगो पर इस मामले में वारंट जारी हुआ है वो भागे चल रहे है….
उनकी फौरन गिरफ्तारी हुई चाहिए। उन्हें न्यायालय पर पूरा विश्वास था इसलिए उन्होंने खुद को इस मामले में कोर्ट को सरेंडर कर दिया था। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि इस मामले की गहराई से जांच होना चाहिए और भागे हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
रखे आप को आप के आस पास के ख़बरों से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap.9386192053