निहंगों द्वारा ASI का काटा गया हाथ डॉक्टरों के जोड़ने पर मिला बहादुरी का इनाम
1 min read
निहंगों द्वारा ASI का काटा गया हाथ डॉक्टरों के जोड़ने पर मिला बहादुरी का इनाम
NEWS TODAY – पंजाब के पटियाला जिले में निहंगों के हमले में घायल हुए ASI हरजीत सिंह को प्रमोशन दिया गया है. पंजाब सरकार ने हरजीत सिंह को सब-इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोट किया है. उनपर निहंगों एक समूह ने पुलिस पर हमला किया और तलवार से हाथ काट दिया था. इसके बाद PGI में डॉक्टरों ने करीब साढ़े सात घंटों की सर्जरी के बाद पुलिस अधिकारी हरजीत सिंह का हाथ जोड़ दिया है.
ये भी पढ़े- दिल्ली में बनाए गए तीन हॉटस्पॉट- कुल संख्या हुई 60
दरअसल पुलिस के मुताबिक निहंगों के समूह ने पुलिस दल पर हमला तब किया जब उनसे पटियाला जिले में एक सब्जी मंडी में कर्फ्यू पास दिखाने को कहा गया. पुलिस ने बताया कि ‘निहंगों’ (परंपरागत हथियार रखने वाले और नीली लंबी कमीज पहनने वाले सिख) का एक समूह एक एसयूवी वाहन में पहुंचा और मंडी के अधिकारियों ने उन्हें रुकने के लिए कहाl लेकिन उन्होंने अपनी गाड़ी बैरिकेड से टकरा दी.” इसके बाद समूह के लोगों ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया और पटियाला शहर से लगभग 25 किलोमीटर दूर बलबेरा गांव में अपने द्वारा प्रबंधित गुरुद्वारा खिचरी साहिब भाग गएl
निहंगों के इस हमले में ASI हरजीत सिंह के अलावा अन्य पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए थे, जिन्हें डीजीपी मेडल से सम्मानित किया गया है. हालांकि पुलिस ने पांच हमलावरों सहित सात लोगों को घटना के कुछ घंटे बाद एक गुरद्वारे से गिरफ्तार कर लिया गया, जहां वे सनौर नगर में सुबह सवा छह बजे हुई घटना के बाद भागकर छिप गए थेl