निर्वाचन आयोग द्वारा कई मोबाईल एप्प लाॅच
1 min read
जमशेदपुर।
निर्वाचन आयोग द्वारा कई मोबाईल एप्प लाॅच
जमशेदपुर। आसन्न लोकसभा निर्वाचन 2019 के मद्देनजर चुनाव कार्य निष्पक्ष और उसमें पारर्दशिता हो इसको ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा कई मोबाईल एप्प लाॅच किया गया है। जिसमें सुविधा मोबाईल एप्प भी प्रमुख है। पूर्वी सिंहभूम जिले मे सुविधा एप्प के सफल क्रियान्वयन हेतु उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित सभी नोडल पदाधिकारी को सुविधा एप्प के प्रयोग के संबंध विस्तृत जानकारी दी।
उपायुक्त ने सुविधा सेल बनाने का निर्देश दिया।जिसके नोडल पदाधिकारी उपविकास आयुक्त को बनाया गया।राजनीति दल एवं प्रत्याशियों के चुनाव में सभी प्रकार के अनुमति के लिए सविधा एप्प पर आॅन्लाईन् आवेनद करना होगा और वे अपने आवेदन का वास्तविक स्थिती का अवलोकन इस एप्प के माध्यम से कर सकेंगे। गौरतलब है कि सुविधा एप्प के माध्यम से राजनीतिक दल एवं प्रत्याशी चुनावी सभा,रैली,मंच निर्माण, वाहन,नुक्कड़ सभा अथ्ज्ञवा नाटक,अस्थायी कार्यालय एवं हैलीपैड से संबंधित अनुमति प्राप्त करने हेतु सुविधा एप्प के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन करना होगा उसके पश्चात आवेदन पर अनुमति प्रदान करने के संबंधित आवश्यक अनापति प्रमाणपत्र प्राप्त होने के बाद नोडल पदाधिकारी द्वारा शर्ता के आधार पर अनुमति प्रदान करेंगे।
इस पुरी प्रक्रिया में पुरी तरह से पार्दशिता रहेगी। वहीं बैठक में उपस्थित पदाधिकारियेां को सवेदनशील बूथों के संबंध में निष्पक्ष रूप से कार्य करते हुए प्रतिवेदन जिला का जल्द से ज्ल्द उपलब्ध कराने का निर्देश उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारियेां को दिया गया। आज के बैठक में मुख्य रूप से एसडीओ धालभूम एवं घाटशिला,वरीय आरक्षी अधीक्षक,ग्रामीण आरक्षी अधीक्षक,आरक्षी अधीक्षक अभियान,डीडीसी,एडीसी,एडीएम लाॅ एण्ड आर्डर,निदेशक डीआरडीए,निदेशक एनईपी,डीटीओ,उप निर्वाचन पदाधिकारी,सभी आरक्षी उपाधीक्षक,कार्यापालक अभियंता भवन निर्माण, सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
सुविधा एप्प संबंध में आगामी 25 मार्च को जिला प्रशासन द्वारा एक बैठक आहूत की जाएगी।इसका उद्वेश्य सभी राजनीतिक दलों को सुविधा एप्प के संबंध जानकारी उपलब्ध कराना जिससे वो इसका उपयोग आसानी से कर सके।