निर्माणाधीन फुट ओवरब्रिज के अचानक गिर जाने से हादसे में दो लोग घायल
1 min read
निर्माणाधीन फुट ओवरब्रिज के अचानक गिर जाने से हादसे में दो लोग घायल
NEWS TODAY- मुंबई में मानखुर्द इलाके में देर रात एक निर्माणाधीन फुट ओवरब्रिज गिर जाने से दो लोग घायल हो गएl घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैl कहा जा रहा है कि जिस वक्त यह ब्रिज गिरा उस वक्त उसके नीचे दो वाहन खड़े थेl ऐसे में एक ट्रक और एक अन्य गाड़ी मलबे में दब गएl ब्रिज के क्षतिग्रस्त हिस्से को कटर से काटकर ट्रक से अलग करने का काम किया जा रहा हैl इस काम में मदद के लिए क्रेन भी मौके पर पहुंच गई हैl साथ ही स्थानीय थाना पुलिस पता लगाने में जुट गई है कि आखिर किस वजह से यह हादसा हुआl
वहीं, ओवरब्रिज के मलबे से सड़क पर जाम लग गयाl फिलहाल, सड़क को खाली करने के लिए ओवरब्रिज के क्षतिग्रस्त हिस्से को हटाने का काम चल रहा हैl वहीं , इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी ने बताया था कि सुबह से ओवर ब्रिज की मरम्मत का काम चल रहा था. लापरवाही का आलम ये है ब्रिज को दुरुस्त करने के दौरान ब्रिज को आम लोगों के लिए बंद नहीं किया था. ओवर ब्रिज पर लोगों की आवाजाही रोज की ही तरह थी. इसी के चलते इतना बड़ा हादसा हुआ थाl
ये भी पढ़े-डॉक्टर कफील खान को CAA पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में मुंबई से किया गया गिरफ्तार