निर्दलीय प्रत्याशी सिद्धार्थ गौतम उर्फ मनीष सिंह को ट्रैक्टर छाप का मुहर मिल चुका है:पढ़े पूरी खबर
1 min read
(धनबाद)
निर्दलीय प्रत्याशी सिद्धार्थ गौतम उर्फ मनीष सिंह को ट्रैक्टर छाप का मुहर मिल चुका है…..!
रिपोर्ट छोटे खान !
धनबाद:-निर्दलीय प्रत्याशी सिद्धार्थ गौतम उर्फ मनीष सिंह को ट्रैक्टर छाप का मुहर मिल चुका है चुनावी माहौल का दौर देखने लायक हो गया है आपको बता दें सिंह मेंशन के छोटे युवराज सिद्धार्थ गौतम उर्फ मनीष सिंह के बड़ी बहन किरण सिंह हर क्षेत्र में जाकर लोगों से छोटे भाई के लिए वोट की अपील कर रही है वही सिद्धार्थ गौतम ने कहा कि हमें माता का आशीर्वाद और लोगों का प्यार इसी तरह मिलता रहा तो इस बार धनबाद की दशा और दिशा जरूर बदलेंगे। आपको बता दें सिद्धार्थ गौतम उर्फ़ मनीष सिंह का धनबाद में युवाओं के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है
हर दिन सिद्धार्थ गौतम उर्फ मनीष सिंह और उनकी बड़ी बहन किरण सिंह धनबाद के हर कोने कोने में लोगों से मिलते नजर आ रहे हैं और वोट की अपील कर रहे हैं वहीं लोगों का प्यार मनीष सिंह को मिल रहा है।NEWSTODAYJHARKHAND.COM