निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मी देवी ने थामा सपा पार्टी का दामन विधानसभा की तैयारी में लक्ष्मी देवी
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
(धनबाद)
निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मी देवी ने थामा सपा पार्टी का दामन विधानसभा की तैयारी में लक्ष्मी देवी…..!
धनबाद:/के सपा पार्टी के कार्यलय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मेराज खान द्वारा बताया गया लोकसभा चुनाव में तीसरे स्थान को हासिल करने वाली कर्मठ महिला लक्ष्मी देवी जो हर महिला का आवाज बुलंद करने वाली महिला नेत्री है लक्ष्मी देवी एक अच्छी छवि की नेत्री है आज झारखंड के प्रभारी रामनिहोर यादव की सहमति से और अनुसंसा पर धनबाद विधानसभा प्रभारी मनोनीत किया गया इस मौके पर दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद दिखे वही मिडिया से बात करते हुए लक्ष्मी देवी ने बताया कि आने वाली विधानसभा में धनबाद विधानसभा से चुनाव लड़ने जा रही हु क्योंकि हमें लोकसभा में जनता का प्यार हमे मिला इस लिए में विधानसभा में भी जनता के कहने से चुनाव लड़ने जा रही हु।और जीत हासिल कर जनता को हर परेशानी से निपटारा करेगे धनबाद विधानसभा में पानी , सड़क , नाली , पेय जल , असह्य परिवार वाले का विशेष ध्यान देने का काम करुँगी।NEWSTODAYJHARKHAND.COM