निरसा भालजोरिया रोड स्थित सक्सेस प्वाइंट ने सफल विद्यार्थियों को किया सम्मानित। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…..
1 min read
धनबाद।
निरसा भालजोरिया रोड स्थित सक्सेस प्वाइंट ने सफल विद्यार्थियों को किया सम्मानित। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…..
मुगमा। निरसा भालजोरिया रोड स्थित सक्सेस प्वाइंट के इंटर साइंस की परीक्षा में छात्र – छात्राओं ने निरसा विधानसभा क्षेत्र में अपना परचम लहराया।
बता दें कि सक्सेस प्वाइंट के छात्र – छात्राओं ने प्रथम लाकर गौरव हासिल किया जिनमें पार्थो साधु (410) अंक लाकर निरसा टॉपर हुए। वहीं विश्वजीत भंडारी, अंकित विश्वकर्मा, अचितो गोराई, तबस्सुम, शुभम कु0 सॉव, कीर्तिवास पाल, इफ़्त जफर, कुणाल ओझा,अभिषेक कु0 बाउरी,प्लवन कु0 शान्तिकारी,
राकेश लाहा,राहुल यादव,निधि कुमारी,बबिता कुमारी मांझी,राहुल पांडे,पंकज मोदी,प्रिया कुमारी,मोनिका कुमारी,उज्जल गोप ,सोनु कु0 सॉव,गौरव मंडल,बबलू कुम्भकार,चीटू कु0,निधि कुमारी सिंह,सजल मंडल,रोशन कु0 वर्णवाल,शिव प्रसाद मरांडी,
सभी छात्र – छात्राओ ने भी प्रथम श्रेणी से पास किया है। इन सभी छात्र-छात्राओं को सक्सेस प्वाइंट के शिक्षक जितेन्द्र अग्रवाल ने सम्मानित किया तथा उनके उज्वल भविष्य की शुभकामना दी ।