निरसा एसडीपीओ ने कुमारधुबी के रेड जॉन क्षेत्र का दौरा कर लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंस को लेकर किया जागरूक
1 min read
निरसा एसडीपीओ ने कुमारधुबी के रेड जॉन क्षेत्र का दौरा कर लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंस को लेकर किया जागरूक
NEWS TODAY – कुमारधुबी से धनबाद क्षेत्र का पहला कोरोना मरीज मिलने के बाद क्षेत्र में तमाम तरह के एहतियात पुलिस प्रशासन के द्वारा बरती जा रही हैl
ये भी पढ़े- प्रशासन हुई सख्त- 22 दुपहिया चालकों को लॉकडाउन उल्लंघन करने पर काटा चालान
इसी क्रम में निरसा के एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा ने भी रेड जॉन क्षेत्र का दौरा किया। बताते चले कि एसडीपीओ निरसा एवं सर्किल इंस्पेक्टर चिरकुंडा तथा कुमारधुबी ओपी प्रभारी ने कुमारधुबी बाजार, केएमसीएल कॉलोनी, गांधी आश्रम आदि विभिन्न क्षेत्रों में दौरा करते हुए इस कोरोना महामारी से बचाव एवं लॉक डाउन का पालन करने को लेकर जागरूक किया साथ ही सोशल डिस्टेंस को लेकर और भी एहतियात दिखाते हुए लोगों को जागरूक कियाl वहीँ इस दौरांन उन्होने कहा की किसी के भी द्वारा लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।