निपाह वारस का डर अब धनबाद के लोगो को भी लगा है सताने जाने क्या है पूरा मामला
1 min read
धनबाद।
निपाह वारस का डर अब धनबाद के लोगो को भी लगा है सताने….
धनबाद::इन दिनों पूरे भारत के पूर्वोत्तर राज्य में एक खतरनाक वायरस जो काफी चर्चाओं का विषय बन चुका है इस वायरस के जगत में आने से इंसान का नर्वस सिस्टम फेल हो जाता है
अब झारखंड के धनबाद में भी इन दिनों मुस्लिम समाज के भी लोग डर के माहौल मे है पाक महीने दिन रमजान चल रही है और इस तरह की निपाह वायरस पूरे केरल के साथ झारखंड बिहार यूपी और भी अन्य जगह के लोग फल यानी केला खाने से कतरा रहे जी है .
आप को बता दे ऐशा ही कुछ धनबाद के भिस्ती पड़ा मस्जिद में रोजेदार लोगो के बीच देखा गया और जब हमारे न्यूज़ टुडे की टीम ने बात किया तो वहाँ मस्जिद के इमाम साहब ने कहा के अगर इस तरह की बिमारी से लोग मर रहे है।
तो केला बिल्कुल ही नही खाये और तमाम लोगो को भी उन्होंने एक संदेश दिया जो हमारे इस वीडियो में देख सकते है।
वायरस असर के बाद होता है क्या…….
और इंसान कोमा में चला जाता है जिस कारण कुछ ही दिनों के बाद इंसान की मृत्यु भी हो जाती है।
केरल में निपाह वायरस का आतंक कायम, मरने वालों की संख्या 15 हुई।
केरल में निपाह वायरस का आतंक कायम, मरने वालों की संख्या 15 हुई।
केरल में निपाह वायरस से 28 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत के साथ ही इससे मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 15 हो गयी है.
प्रतीकात्मक तस्वीर
जानकारों की माने तो इस वायरस का नाम निपाह है और यह एक संक्रमित वायरस है जो चमगादड़ से फल फूल रहा है इसके जानकार बताते हैं कि यह वायरस संक्रमित चमगादड़ से होता है संक्रमित चमगादड़ फल और फूल को झूठा करते हैं।
वह झूठा फल खाने से इंसान में बहुत तेजी से इस वायरस का असर होता है और इंसान का नर्वस सिस्टम को छतिग्रस्त करता है जिससे इंसान कोमा में चला जाता है और कुछ दिनों के बाद उनकी मृत्यु हो जाती है।
और अभी हाल में ही केरल में इस वायरस से कई लोगों की मौत हो चुकी है और ऐसे में रमजान का पाक महीना चल रहा है जिसमें रोजेदार फल खाकर इफ्तार करते हैं ऐसे में मुस्लिम समुदाय के लोगों में डर काफी व्याप्त बना है कि।
फल खाने से कहीं वह वायरस की जद में ना आ जाए इसी को लेकर भिस्ती पाड़ा के इमाम साहब ने आवाम के बीच एक संदेश फैलाने का काम किया है उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए आम जनता से अपील की है कि।
अगर इस वायरस की बात सच है तो केला और कई अन्य जैसे फल संक्रमित होने का खतरा होता है ऐसे फल को ना खाएं इसे वर्जित रहे।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap9386192053