निगम के खिलाफ धरना जारी रहेगा परमार
1 min read
न्यूज टुडे
धनबाद।
रेल प्रशासन एवं धनबाद नगर निगम के दमनकारी रवैये के खिलाफ झारखण्ड अस्मिता जागृति मंच के बैनर तले लोगो ने अनिशिचत कालिन धरना देते हुए निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कहा की वर्षो से बंद पड़े ट्रेक के किनारे रह रहे लोगो को जबरन हटाकर जमीन पर पार्क बनाया जा रहा है जो गलत है रेलवे ने 183 परिवारों को बेघर करने में लगी है जबतक 183 परिवारों का पुर्नवास के तहत घर नहीं मिल जाता है तबतक हमलोग जमीन खाली नहीं करेंगे साथ ही कहा की धनबाद के लोगो को जब जाम से निजात दिलाने के लिए कई सालो से रेलवे एनओसी नहीं दे रही है लेकिन पार्क के नाम पर एनओसी देना कही न कही रेलवे की रणनीत है जिसका विरोध लगातार करेंगे।
न्यूज टुडे झारखंड रखे आप के आस पास के खबरो से आप को आगे आप हमें ईमेल भी कर सकते है&newstoday jharkhand@gmail.com watsaap 9386192053/