निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर में 39 मरीजों की हुई जांच। पढ़ें पूरी खबर…….
1 min read
रांची।
निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर में 39 मरीजों की हुई जांच। पढ़ें पूरी खबर…….
रांची। छात्र क्लब पर्यावरण मंच के तत्वावधान में संस्था के संस्थापक शिव किशोर शर्मा के अध्यक्षता में चटकपुर चैक स्थिति पटेल भवन में निः शुल्क चिकित्सा जांच शिविर एवं कार्यशाला का आयोजन हुआ। डॉ. अनुज कुमार पटेल, डाॅ. एस.के. अग्रवाल एवं डाॅ. खुशबू पटेल ने 39 मरीजो की जांच की एवं कार्यशाला को संबोधित किया।
डाॅ. अनुज कुमार पटेल ने गठिया,चर्म रोग, थाईराड,धुठने का दर्द आदि बिमारियो के प्रारंभिक लक्षण एवं इसके ईलाज के बारे में बताया। डाॅ. एस. के. अग्रवाल जो अभी तक सैकड़ो मधुमेह केे मरीजो को चंगा कर चुके हैं वे मधुमेह बिमारी के लक्षण एवं इससे बचने के बारे में विस्तृत रूप से समझाया। डाॅ. खूशबू पटेल एवं पर्यावरण विशेषज्ञ नेहा शर्मा ने ग्रामीण महिलाओ के बीच सेनेटरी पैड़ बांटी एवं माहवारी के लक्षण एवं नैपकीन प्रयोग के लाभ को बतलाई।
कार्यक्रम को शुभारंभ विशिष्ठ अतिथि छात्र क्लब बुद्धिजीवी मंच के संयोजिका रवि मेहता, कुमुद झा, बबली देवी, कलावति स्कूल आॅफ नर्सिंग के प्रार्चाय विश्वदीपक पाण्डे, विश्वकर्मा युवा सुरक्षा मंच के संरक्षण पिन्टु शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। रवि मेहता ने ग्रमीण क्षेत्र में निः शुल्क चिकित्सा जांच शिविर एवं कार्यशाला का आयोजन के लिए संस्था के लोगो को बधाई दी एवं कही इस तरह के कैप आयोजन से गांव के मरीजो के लाभ मिलेगा, संस्था के लोगो को हर गांव में ऐसे निःशुल्क शिविर आयोजन करना चाहिए ।
मैं निःशुल्क शिविर के आयोजन में हरसंभव मदद करूँगा। कुमुद झा लोगो को प्रतिदिन योग करने की सलाह दी और योगा करने से होने वाले शारीरिक लाभ को बतलाई, साथ ही 21 तारीख को विश्व योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम प्रभाततारा मैदान धुर्वा में सभी लोगो को आंमत्रित किया।
संस्था की ओर से मरीजो एवं आम लोगो के बीच प्राथमिक उपचार कीट,बैण्डेज, काॅटन, डिटाॅल, ओ.आर.एस. पुडिया, ग्लुकोज, सैनेटरी नैपकीन आदि बांटी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में आयुष पटेल, संगीता कुमारी, अनुष्का कुमारी, नेहा शर्मा,कृष्णा राणा, श्वेता कुमारी, देवनन्दन कुमार साहु, ने सराहनीय भुमिका निभाई।