
सुपौल।
नाव के रास्ते जाकर सुपौल जिला के परसही गांव में लगाया मुफ्त मेडिकल कैम्प। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……..
सुपौल। नाव के रास्ते सुपौल जिला के परसही गांव में मुफ्त मेडिकल कैम्प लगाने का मज़ा ही और था।यूं तो हम सभी रोज खिदमत का जज्बा लेकर अपना काम करते हैं लेकिन कोसी नदी के गर्भ में स्थित इस गांव के लोगों की खिदमत ने मुझे बड़ी तवा नाई बख्शी। गांव में दो दो नाव की सवारी के साथ 2 किलोमीटर जंगल और रेतीले बालू का सफर कर मैं सुपौल गांव पहुँचा और मुफ्त इलाज किया ।सुदूर गाँव मे बसने वाले लोग हमें देखते ही खुश हो गए । उन लोगों ने बताया कि इससे पहले उनके गांव में कोई डॉक्टर नहीं आया था। कोसी सैलाब के बाद भले ही नदी का पानी कम हो गया लेकिन चारो ओर नदी से घिरे इस छेत्र में लोगो के स्वास्थ्य समस्या का कोई प्रबंध नही है। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी मेडिकल सेल के अध्यक्ष के तौर पर हील बाई अस फाउंडेशन के सहयोग से मैं ने मुफ्त मेडिकल कैम्प लगवाया।
हिल बाई अस फाउंडेशन के सहयोग से ये मुहिम चलाई है कि सुदूर गाँव तक खुद पहुच कर लोगो का इलाज करते हैं और उनको मुफ्त दवाएं भी देते हैं । राहुल गांधी के द्वारा मिले दिशा निर्देश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा , प्रभारी राजेश राठौड़ और अपने सहयोगियों के मदद से दरभंगा मधुबनी के बाद आज हम लोगों की पूरी टीम ने खूब मेहनत की।
अपने सहयोगियों कोसी नव निर्माण मंच, NSUI और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी बढ़ चढ़ कर इस मेडिकल कैम्प में अपना सहयोग दिया। आज के कैंप में गोरयारी , परसाहि, मोमिन्टोला,माणिक पुर,के लोग काफी संख्या में जमा हुए। कैम्प में डॉ सनोबर सुल्ताना,डॉ रमन,डॉ जैन आसिफ,डॉ तनवीर खान,इंद्र नारायण सिंह, फारूक आज़म,NSUI के प्रदेश सचिव साकिब इकबाल,मिलण कश्यप आदि मौजूद रहे।